मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव आयोग आप पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में : अनुराग ढांडा

08:29 AM May 21, 2024 IST
कैथल में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ढांडा।-हप्र
Advertisement

कैथल, 20 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हम तो ये सोच कर चुनाव लड़ रहे थे कि भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम चुनाव आयोग के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में खड़ा हो गया है। यदि चुनाव आयोग को उसकी किसी कमी के बारे में आगाह किया जाए तो उस प्रक्रिया में तुरंत सुधार किया जाना चाहिए, लेकिन चुनाव के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिसने चुनाव आयोग की कमी को उजागर किया उसी के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करवा दी। वे कैथल आप पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतपत्रों के जरिए वोटिंग हुई थी तो हमने कहा था कि बैलेट बॉक्स पर कोई सील नहीं लगी है। उसके बदले में चुनाव आयोग ने, जिन्होंने उस बैलेट बॉक्स का वीडियो बनाया, मास्टर सतबीर गोयत के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर दी, जिसमें कहा गया कि इन्होंने सरकार काम में बाधा डाली है। हम जनता के समक्ष भी चुनाव आयोग के इस रवैये को रखेंगे और इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग को भी देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement