For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ऑनलाइन बुढ़ापा पेंशन नहीं लगने से बुजुर्ग परेशान : प्रदीप चौधरी

06:54 AM Jul 04, 2023 IST
ऑनलाइन बुढ़ापा पेंशन नहीं लगने से बुजुर्ग परेशान   प्रदीप चौधरी
पिंजौर के दून क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते विधायक प्रदीप चौधरी। -निस
Advertisement

पिंजौर, 3 जुलाई (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के 7 जुलाई को कालका में होने वाले कार्यक्रम को लेकर दून क्षेत्र में 4 स्थानों पर बैठकें कर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी ने कहा किसान धान लगा रहा है लेकिन सिंचाई के लिए बिजली की दिक्कत आ रही है जिसे दूर किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग एसडीओ से भी बात की। उन्होंने कहा कि पेराफेरी एक्ट के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है आज तक सरकार ऐसा कोई प्लान नहीं बना पायी कि लोगों की जिंदगी भर की पूंजी से बनाए निर्माण न तोड़ने पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि परिवार पहचान पत्र के आधार पर पेंशन की आयु 60 वर्ष होने पर पेंशन ऑनलाइन लग जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है, इससे बुजुर्ग परेशान हैं। मौके पर मनदीप करनपुर, राजिंदर खेड़ावाली, रविकांत शर्मा, रविंदरपाल मेहता, रूलदू राम, रामबाग, गुटभाग, जरनैल, सूरजभान दहिया, रामपाल, लाभ सरपंच, मास्टर रखा राम, मान सिंह, गुरबक्श, जसविन्द्र जस्सू कीरतपुर, निरंजन सिंह, अमन जैलदार, महेश, रामकरण, सुच्चा, जीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×