ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
07:23 AM Dec 19, 2024 IST
Advertisement
समालखा,18 दिसंबर (निस)
बढ़ती ठंड के कारण कोहरे ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। घने कोहरे की वजह से रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक पर शव पड़ा होने की गेट मैन से सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो एक बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी। आसपास पता करने पर मृतक की पहचान 74 वर्षीय बलबीर निवासी गांव मानना के तौर पर हुई। जिसकी परिजनों को सूचना दे दी गई । शव को कब्जे में लेकर पानीपत शवग्रह में रखवा दिया गया है। जिसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दी गई है। लोगों ने आशंका जताई कि कोहरे के चलते ट्रेन के दिखाई न देने के चलते बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आया है।
Advertisement
Advertisement