For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूल के 130 विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां

07:23 AM Dec 19, 2024 IST
स्कूल के 130 विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां
बाबैन में बुधवार को एक कार्यक्रम में बच्चों को जर्सियां प्रदान करते समाजसेवी बब्बू सूरा भगवानपुर।  -निस
Advertisement

पानीपत, 18 दिसंबर (वाप्र)
वार्ड-10 स्थित रानी महल की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जर्सियां बांटी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने इस अवसर पर शिरकत की और कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए वे हमेशा तैयार हैं, क्योंकि अच्छी शिक्षा प्राप्त करके वे देश के सदुपयोगी नागरिक बनेंगे व देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि इनकी शिक्षा में किसी चीज की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक बोधराज ने बताया कि विद्यालय में लगभग 130 विद्यार्थियों को जर्सियों की जरूरत है जिनको आज विद्यालय में आकर दिया गया। नगर निगम के पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने कहा कि आज के समय में समाज को हरीश बंसल जैसे समाजसेवियों की जरूरत है, जो समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। इससे समाज में सकारात्मक संदेश के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की तरफ से स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलदेव गांधी, आशीष नारंग, शिक्षक बोधराज, मनोज कुमार, रामनिवास, पूनम सैनी, मंजू सैनी, प्रभा, कुसुम, ज्योति, पूनम, भगत सिंह, विक्रम व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

गरीब परिवारों के बच्चों को जर्सियां, जूते वितरित

बाबैन (निस) : बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए समाजसेवी बब्बू सूरा भगवानपुर ने अनेक स्थानों पर जाकर गरीब परिवारों के बच्चों को जर्सियां व जूते वितरित किए और अनेक गरीब को लोगों को सर्दी के वस्त्र व कंबल भेंट किए। इसके अलावा बब्बू सूरा भगवानपुर ने लाडवा के अनाथ आश्रम में जाकर गर्म वस्त्रों के लिए 21 हजार रुपये की राशि दी ताकि लाडवा के अनाथ आश्रम बच्चे सर्दी से बच सकें। इस अवसर पर समाजसेवी बब्बू सूरा भगवानपुर ने कहा है कि जो भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति होगा उसकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहंूगा। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति गरीब व बेहसारा लोगों की मदद करता हैं उनकी मदद स्वयं भगवान करते हैं । उन्होंने कहा है कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उनके मन को संतुष्टि मिलती है। बब्बू सूरा ने कहा कि बढ़ रही सर्दी के मौसम में बच्चों के बीमार होने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखना चाहिए और हम सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement