बुजुर्ग एथलीट रामकिशन ने युवाओं को पीछे छोड़ा
चरखी दादरी, 10 नवंबर (हप्र)
मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो और कुछ करने की ठाने लें तो लक्ष्य को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। चाहे उम्र का पड़ाव हो या युवाओं जैसा जोश, ऐसा कर दिखाया है बाढड़ा के 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट रामकिशन शर्मा ने। मेडल मशीन के नाम से मशहूर रामकिशन ने अमेठी में आयोजित नेशनल वेटरन्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक साथ 6 गोल्ड मेडल हासिल कर अपने मेडलों के आंकड़े को 259 तक पहुंचा दिया है।
बता दें कि मूल रूप से भांडवा निवासी व वर्तमान में बाढ़ड़ा में रह रहे 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने करीब 8 साल पहले अपने खेल जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में जीत के झंडे गाड़े हैं। रामकिशन ने 8 से 10 नवंबर तक अमेठी में आयोजित नेशनल वेटरनस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 गोल्ड मेडल जीतकर युवाओं को संदेश देने का काम किया है। रामकिशन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ 14.40 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, शॉटपुट, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन शर्मा ने देश-विदेश के खेल मैदानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है।
अपने करीब 8 साल के खेल जीवन में वे अभी तक कुल 259 मेडल हासिल कर चुके है जिनमें अमेठी व नासिक प्रतियोगिताओं के मेडल भी शामिल हैं। उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 143 गोल्ड, 25 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट में 80 गोल्ड मेडल शामिल हैं।