गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला, सौंपा ज्ञाापन
नरवाना, 23 दिसंबर (निस)
बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए बयान पर क्षेत्र के कई मजदूर, किसान, कर्मचारी एवं दलित और सामाजिक संगठनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक माफी मांगने और उनके पद से इस्तीफा देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय के मेनगेट पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन से पहले जनसभा को सभी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया और गृहमंत्री अमित शाह के अनुचित बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने सत्ता के नशे में चूर होकर संसद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में जो बयान दिया गया है वह भाजपा का संविधान विरोधी चरित्र को उजागर करता है। जिन्होंने कभी भी देश के संविधान में आस्था नहीं जताई बल्कि इनके अनेक नेता इसे बदलने की बयानबाजी करते रहते हैं। प्रदर्शन में दलित अधिकार मंच के नेता सुरेश कुमार, जन संघर्ष मंच के नेता सतबीर सिंह व सुरेश बडनपुर, संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह व जोगिंद्र नैन, अखिल भारतीय किसान सभा की नेता डिम्पल, भारतीय किसान यूनियन (घासीराम) के नेता सुनील ढाकल मौजूद थे।
उकलाना में भी जताया रोष
उकलाना मंडी (निस) : सद्भावना मंच के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शवयात्रा निकाली और रोष जािहर किया। उन्होंने अमित शाह से पद से इस्तीफा देने की मांग की। तहसील कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह के पुतले का दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जनता व सामाजिक संगठन डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।