For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Bandh : 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, आपातकालीन सेवाएं रहेंगी चालू; लोगों का मिला समर्थन

07:49 PM Dec 26, 2024 IST
punjab bandh   30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान  आपातकालीन सेवाएं रहेंगी चालू  लोगों का मिला समर्थन
शंभी बॉर्डर पर पहुंचे किसान। पीटीआई फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद' के आह्वान को विभिन्न वर्गों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। ‘पंजाब बंद' का आह्वान करने का निर्णय पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) द्वारा लिया गया था। बंद की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम ने वीरवार को खनौरी विरोध प्रदर्शन स्थल पर ट्रांसपोर्टर, कर्मचारियों, व्यापारियों और अन्य की एक बैठक बुलाई।

केंद्र को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर करेगा बंद
पंधेर ने खनौरी सीमा बताया कि 30 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ‘पंजाब बंद' का आयोजन किया जाएगा। हालांकि आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी संघों, टोल प्लाजा कर्मचारियों, श्रमिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सरपंचों, शिक्षक संघों, सामाजिक एवं अन्य निकायों तथा कुछ अन्य वर्गों ने बंद को अपना समर्थन दिया है। किसान नेता ने कहा कि इसके अलावा आम लोग भी इसका समर्थन कर रहे हैं। यह बंद केंद्र को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर करेगा।

Advertisement

उन्होंने किसानों की मांगें नहीं मानने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब -हरियाणा के बीच शंभू व खनौरी सीमा पर तब से डेरा डाले हुए हैं जब सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगें स्वीकार करने के वास्ते केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।

डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के बीच बुधवार को पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी धरना स्थल पर किसान नेता से मुलाकात की और उनसे यह कहते हुए इलाज कराने का आग्रह किया कि उनका स्वास्थ्य ‘‘महत्वपूर्ण'' है। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के वरिष्ठ नेता काका सिंह कोटड़ा ने खनौरी सीमा पर पंधेर के साथ मीडिया को संबोधित किया और आप नेताओं को याद दिलाया कि ‘‘जब उनके नेता अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था तब वे सामूहिक अनशन पर बैठे थे। अब वे जाकर प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते।''

Advertisement
Tags :
Advertisement