For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शैक्षणिक संस्थानों को उद्योग से आगे की सोचने की जरूरत : प्रो. कुठियाला

12:45 PM Jul 07, 2022 IST
शैक्षणिक संस्थानों को उद्योग से आगे की सोचने की जरूरत   प्रो  कुठियाला
Advertisement

पंचकूला, 6 जुलाई (हप्र)

अकादमिक संस्थानों को प्रोफेशनल संस्थानों से एक कदम आगे होना चाहिए। विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में भविषय के लिए अवसर पर कार्य करने करने यह बेहतर समय है। उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी आने वाले कल को समाज में नेतृत्व देने के लिए तैयार हो रहे है। उन्हें सही दिशा में ले जाने का कार्य विश्वविद्यालय का है। यह बातें प्रो. कुठियाला ने हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष परिषद् कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में कुलपतियों, प्राध्यापकों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि र्टेडिशनल नॉजेल सिस्टम के साथ विकसित हो रहे क्षेत्रों के लिए भी कौशलयुक्त संसाधन का प्रबंधन करना विश्वविद्यालयों का कार्य है। प्रो. कुठियाला ने कुलपतियों को कहा कि क्वांटम कम्प्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड की ओर भारत के शैक्षणिक संस्थानों का भविष्य अग्रसर हो रहा है। ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ. कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय दृटिकोण से प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को देखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विजन डाक्यूमेंट किसी भी संस्थान के लिए भविष्य की कार्य योजना होती है। गुरूग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कूमार ने हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन में विश्वविद्यालय के बेहतरी के लिए विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों एवं वैज्ञानिकों के समक्ष विश्वविद्यालय का विजन डाक्यूमेंट प्रस्तुत क सत्र के अंत में परिषद् के परामर्शदाता केके अग्निहोत्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×