मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेटियों की शिक्षा देहरी के दीप के समान : चौहान

07:59 AM Nov 20, 2024 IST
होडल में मंगलवार को भिडूकी विद्यालय में छात्राओं को जर्सी वितरित करते हुए।-निस

होडल (निस) :

Advertisement

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत प्रवक्ता डॉ. पुनीत चौहान ने किया व संचालन हिंदी प्रवक्ता वीर सिंह चंदेल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुनीत चौहान ने कहा कि बेटियों की शिक्षा देहरी के दीपक के समान है। जिस प्रकार देहरी का दीपक कमरे के अंदर और बाहर दोनों जगहों को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार बेटियों की शिक्षा भी मां-बाप तथा ससुराल दोनों परिवारों को प्रकाशित अर्थात लाभान्वित करती है। इस अवसर पर विद्यालय की 71 छात्राओं को जर्सियां वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता वीर सिंह चंदेल ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कक्षा 6 की छात्राओं को संस्कृत प्रवक्ता पुनीत चौहान द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों में खंड, जिला तथा राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर भिडूकी विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रवक्ता हरि सिंह, दीपक प्रकाश, सुषमा रानी, देवेन्द्र सौरोत, मुकेश रानी पीटीआई तथा विनीता डागर आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement