मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की तैयारी : राहुल

08:06 AM Aug 03, 2024 IST
वायनाड में शुक्रवार को आपदाग्रस्त इलाके का दौरा करते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 2 अगस्त (एजेंसी)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ ईडी की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं। राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जाहिर है ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरुनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।’
उधर, वायनाड में हुए भूस्खलन को राहुल ने भयानक त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने यह वादा भी किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनाएगी।

Advertisement

नयी कहानी गढ़ रहे राहुल : भाजपा
राहुल के छापेमारी वाले बयान पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हो सकता है कि राहुल से कहा गया हो कि लोग उनकी जवाबदेही के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए उन्होंने एक नयी कहानी गढ़ ली है। जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि राहुल ने कुछ ऐसा किया होगा तभी उन्हें लग रहा है कि उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई हो सकती है।

Advertisement
Advertisement