धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व, आर्किटेक्ट से बनवाया ग्राउंड का नक्शा
पानीपत, 8 सितंबर ( वाप्र)
दशहरा कमेटी की आम बैठक प्रधान भीम सचदेवा की अध्यक्षता में श्रीराम सेवादल, नूरवाला में हुई। बैठक में दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। महासचिव सुभाष गुलाटी ने बताया की 12 अक्तूबर को दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। यमुना एनक्लेव गेट नंबर 1 के सामने वाले बड़े मैदान में दशहरा मनाया जायेगा। इसके लिए आर्किटेक्ट से ग्राउंड का नक्शा बनवा लिया गया हैं। आम जनता के लिए, हनुमान स्वरूप, श्रीराम की झांकी तथा विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग अलग गेट बनाए जायेंगे। प्रवक्ता भूषण मदान ने बताया कि बहुत ही भव्य मंच और विशाल रावण के पुतले बनाए जायेंगे। आने जाने वाले सभी रास्तों को ठीक करवाया जा रहा हैं ताकि हनुमान स्वरूपों को और आम जनता को परेशानी नहीं हो। सभी रास्तों पर सुंदर तोरण द्वार बनाए जायेंगे। श्रीराम सेवादल के प्रधान हरबंस आनद ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा श्रीराम दशहरा कमेटी के साथ मिलकर त्यौहार मनाने का संकल्प लिया बैठक में मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार जैन, राधेश्याम नासा, सुभाष बठला, दिनेश खुराना, लोकेश झांब, बंटी चुघ, सतीश सुखीजा, सुनील थम्मन मौजूद थे।