For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी में दशहरे की धूम

08:38 AM Oct 13, 2024 IST
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी में दशहरे की धूम
रामपुर स्थित नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन में आयोजित भजन संध्या में शरीक हुई रामपुर भजन मंडली के साथ परियोजना प्रमुख मनोज कुमार व अन्य। -निस
Advertisement

रामपुर बुशहर, 12 अक्तूबर (हप्र)
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी में शारदीय नवरात्रों की खूब धूम रही। 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इन शरदीय नवरात्रों का समापन आज रावण दहन के साथ हुआ। इस बार 10 दिनों तक चले इन नवरात्रों में दुर्गा अष्टमी का पर्व 11 अक्तूबर को धूमधाम से मनाया गया,जबकि नवमी आज 12 अक्तूबर को मनाई गई,जिसमें देवी सिद्धिदात्री की पूजा की गई। विजयादशमी (दशहरा) उत्सव भी आज रावण के पुतले के दहन के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री दुर्गा पूजा के अवसर पर एनजेएचपीएस सांस्कृतिक समिति द्वारा एनजीएचपीएस ग्राउंड झाकड़ी में मां दुर्गा की विहंगम मूर्तियों की स्थापना की गई थीं,जिसमें कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी अनामिका कुमार द्वारा चंडी पूजन किया गया तथा माँ से इस विद्युत स्टेशन के उतरोत्तर प्रगति के साथ-साथ सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष एवं समिति की पूरी कार्यकारिणी भी उपस्थित रही।
परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि इस दौरान नवरात्रि की आरती और देवी मां के भजनों का आयोजन भी प्रतिदिन संध्या काल में किया जाता रहा। इस भजन संध्या का दायित्व भजन मंडली रामपुर के स्रोतक कर्ण शर्मा एवं उनकी टीम पर रहा। इस संध्या के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक/ परियोजना प्रमुख मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी अनामिका कुमार ने भजन मंडली रामपुर का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement