डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मनाया दशहरा
जगाधरी, 12 अक्तूबर (हप्र)
बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का त्योहार विजयदशमी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में धूमधाम एवं उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा स्तुति से की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति तथा कविता गान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा रामायण के एक भाग का मंच प्रस्तुतीकरण रहा। सीता हरण से रावण वध तक के भाग को स्कूली बच्चों ने सुंदर ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया। चौथी कक्षा के छात्र रक्तिम और रक्षित द्वारा राम स्तुति प्रस्तुत की गई। ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा इशिका एवं अक्षिता के द्वारा मंच संचालन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने कहा कि सभी ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। प्रधानाचार्य ने त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।