पांच बड़े काम गिनवायें दुष्यंत चौटाला जो हलके में खुद करवाए हों
उचाना, 17 अगस्त (निस)
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा हलके में 800 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य करवाने के दावे पर भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने पलटवार किया और कहा कि डिप्टी सीएम उचाना में करवाए 5 बड़े काम बताएं जो उनके द्वारा करवाए गए हों। अनूप श्योकंद के निवास पर पत्रकार वार्ता में सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कहीं लगी होती तो दिखाई देती। सरकारी योजनाओं, मनरेगा के लिए विकास का पैसा हर जगह जाता है। वो बीते दिनों डूमरखां आए तो थे वहां पर मल्टीप्रपज हॉल बन रहा है उसका श्रेय भी ले रहे हैं। झूठ के पांव नहीं होते देर सवेर झूठ पकड़ जाता है। जितनी तीखी राजनीति की समझ यहां के लोगों का है उसका नमूना उन्हें आने वाले समय में मिल जाएगा।
प्रदेश में भाजपा, जेजेपी गठबंधन को लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा ये मानना है कि चाहे भाजपा के नेता हो या कार्यकर्ता हो या कोई भी इस गठबंधन के चलने में पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम में है। कुलदीप बिश्नोई द्वारा हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा पर सांसद ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई सीनियर व्यक्ति है एक साल पहले ही भाजपा में आए है। उनकी इच्छा है तो वो अपनी कोशिश करेंगे। सांसद बृजेंद्र सिंह ने घसोकलां, घसोखुर्द, घोघड़िया गांव का दौरा भी किया।
ये रहे मौजूद
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, संजीव डूमरखां राममेहर दनौदा, राजेंद्र चहल, सुरेंद्र गर्ग, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, राकेश उचाना खुर्द, सूरजभान, दिलबाग श्योकंद, अभिमन्यु श्योकंद, गुरनाम पालवां, राममेहर श्योकंद, विनोद श्योकंद, रोहताश श्योकंद, मा. बलवान, सुमेर पालवां, प्रदीप मोर, सुरेंद्र सफा खेड़ी, विकास सफा खेड़ी, विक्रम श्योकंद, राजेश उचाना कलां मौजूद रहे।