दुष्यंत चौटाला को उचाना के कई गांवों में बूथ कैप्चरिंग का डर
जींद (हप्र) : 5 अक्तूबर को हो रहे विधानसभा चुनाव में जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट से जजपा प्रत्याशी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उचाना हलके में बूथ कैप्चरिंग का डर सता रहा है। अपनी साख बचाने की लड़ाई उचाना में लड़ रहे दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर उचाना विधानसभा क्षेत्र के 9 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दिन सुरक्षा बढ़ाने, वीडियोग्राफी करवाने की मांग की है। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार के बूथ भी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में जजपा ने कहा है कि 5 अक्तूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं। मतदान के दिन इन गांवों में झगड़ा होने, फर्जी मतदान होने का पूरा-पूरा अंदेशा है।
2019 में 48 हजार से जीते थे दुष्यंत
जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला 2019 में उचाना से 48 हजार मतों के भारी अंतर से चुनाव जीते थे। तब डूमरखां खुर्द गांव में उनके साथ झगड़ा हुआ था। तत्कालीन डीसी आदित्य दहिया और एसपी अश्विन शेनवी ने मौके पर पहुंच बेहद खराब हो चले हालात को संभाला था।