पहाड़ों पर भारी बारिश की चेतावनी से टापू कमालपुर में भय का माहौल
यमुनानगर, 16 जुलाई (हप्र)
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी से टापू कमालपुर में भय का माहौल है। गांव वासियों का कहना है कि यमुना के किनारे भूमि कटाव रोकने के लिए अभी अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। अगर पानी फिर से अधिक आया तो यह इंतजाम धरे के धरे रह जाएंगे और पानी गांव तक पहुंच सकता है। वही डीसी राहुल हुड्डा ने ग्राम वासियों से भयभीत न होने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि भूमि कटाव रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा सभी तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व रादौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ढाण्डा ने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने उनके सामने मौजूदा कांग्रेस विधायक बिश्नलाल सैनी का भारी विरोध जताया व बताया कि मौजूदा विधायक ने न ही किसी भी रुप से सहायता की और ना ही जन हक की आवाज को बुलंद किया, जिसको लेकर पूरे इलाके में भारी रोष है। इस मौके पर सुरेश ढाण्डा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा की ओर से हरसंभव मदद का विश्वास दिलाते हैं। इस मौके पर मनीकांत राणा, विकास, विपिन, वेद प्रकाश, सोहन, अमित, शमशेर, बिशेसर, देवधर, असलम, राणा रणबीर सिंह, निर्मल सिंह राणा, राकेश राणा व एडवोकेट नवजीत सिंह ढाण्डा मौजूद थे।