धरने के चलते बिल्डिंग के पिछले दरवाजे से अंदर गए वीसी
08:46 AM Nov 19, 2024 IST
कैथल, 18 नवंबर (हप्र)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और राजनीति विज्ञान को पुन: शास्त्री पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों का संयुक्त धरना 28वें दिन भी जारी रहा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक समस्या के समाधान लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। धरना देने वाले शिक्षकों ने कहा कि यूनिवर्सिटी समस्या का समाधान करने के बजाय धरने से बचता फिर रहा है।
आज यूनिवर्सिटी के कुलपति यूनिवर्सिटी बिल्डिंग के पिछले गेट से ऑफिस में गए। उन्होंने अपील की कि छात्रों और शिक्षकों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जब तक मांग नहीं पूरी होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement