सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराधों का बोलबाला : माजरा
कलायत, 30 सितंबर (निस)
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष एवं कलायत से विधानसभा प्रत्याशी रामपाल माजरा ने हलके के गांव काकौत, सिसमौर, कसान, तारागढ़ च किठाना आदि गांवों में तूफानी दौरा कर जनसभाओं में चश्मे के निशान पर वोट डालने की अपील की। रामपाल माजरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार व अब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में अपराधों का बोलबाला रहा और प्रतिदिन व्यापारियों व राजनेताओं से फिरौती मांगी जा रही हैं। वे चौधरी देवीलाल की नीतियों की सरकार बनाना चाहते हैं। माजरा ने कहा कि भाजपा व जजपा ने मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। एक तरफ देश के लूटने वालों की सरकार रही वहीं दूसरी तरफ किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ने वाले हैं। भाजपा-जजपा की सरकार में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, धान घोटाला, इलेक्ट्रो बांड, सहकारिता घोटाला जैसे अनेक घोटाले हुए हैं। भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार रहा तथा स्कूल में मास्टर नहीं, जलघरों में जल नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं व थानों में पुलिस नहीं।