राजकीय शोक के चलते शिक्षा मंत्री ने जन्मदिन पर कार्यक्रम किया रद्द
पानीपत, 1 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को बुधवार को उनके एल्डिगो स्थित आवास पर पहुंचकर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने जन्मदिन व नववर्ष की बधाई दी। बधाई देने वालों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, शहर के दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी, नगर निगम के पूर्व पार्षद, जिला परिषद व ब्लाक समिति के अनेक सदस्य, ग्रामीण हलके से विभिन्न गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच और शहर व जिला भर के गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। मंत्री महीपाल ढांडा ने भी उनको जन्मदिन पर बधाई देने वाले लोगों का आभार जताते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बता दें कि मंत्री महीपाल ढांडा द्वारा हर वर्ष अपने जन्मदिन व नववर्ष का समारोह धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से चल रहे राजकीय शोक के चलते बड़े स्तर के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। जो लोग मंत्री को बधाई देने के लिये बुके या मिठाई लेकर पहुंचे तो उनको भी मना कर दिया गया। बधाई देने वालो में मंडल अध्यक्ष संजीव दहिया, सिवाह के सरपंच पति रणदीप कादियान, गोशाला प्रधान रविंद्र कादियान, पूर्व पार्षद लोकेश नागरू, अशोक कटारिया, पवन गोगलिया, देवेंद्र दत्ता, कोमल सैनी, अतर सिंह रावल, पवन राणा, मनजीत कौर, गोशाला प्रधान राजीव जैन, वेद पाराशर, रफाकत हसन सरपंच, डा. बृजेश शर्मा, भाजपा नेता देव मलिक, आशीष संधू, अवतार शास्त्री, सुरेंद्र गर्ग, राजपाल हरिनगर, राजबीर मलिक, पवन खंडरा, देवेंद्र संधू, अनिल शर्मा, जितेंद्र अहलावत व अमित राणा आदि शामिल हैं।