विरोध के चलते दुष्यंत चौटाला बलबेहड़ा में नहीं कर पाए जनसभा
गुहला चीका, 17 सितंबर (निस)
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जजपा प्रत्याशी कृष्ण बाजीगर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आज हलका गुहला में पहुंचे थे। गांव भागल व हरिगढ़ किंगन में जनसभाएं करने के बाद दुष्यंत चौटाला का गांव बलबेहड़ा में जनसभा का कार्यक्रम था। ग्रामीणों को जैसे ही दुष्यंत चौटाला के उनके गांव आने की सूचना मिली तो वे हाथों में काले झंडे लेकर विरोध में उतर आए।
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आयोजकों ने जनसभा का स्थान मंदिर परिसर से बदल कर एक समर्थक के निवास स्थान पर कर दिया लेकिन युवाओं का विरोध नहीं थमा। ग्रामीणों का कहना था कि दुष्यंत चौटाला पांच साल तक भाजपा के साथ सरकार में रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की। ग्रामीणों का ये भी आरोप था कि सरकार में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने गांव बलबेहड़ा की कोई सुध नहीं ली जबकि बलबेहड़ा ताऊ देवी लाल व ओम प्रकाश चौटाला परिवार का खास समर्थक गांव रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि वे न तो दुष्यंत चौटाला और उनके प्रत्याशी को गांव में घुसने देंगे। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही दुष्यंत चौटाला ने गांव बलबेहड़ा की जनसभा को रद्द कर दिया और उन्हें अगले गांव रिवाड़ जागीर में जनसभा करने के लिए वाया चीका, पीडल से होते हुए रिवाड़ जागीर तक पहुंचना पड़ा।