मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव के चलते अवैध कैश और शराब पर पुलिस की कड़ी नजर

06:36 AM Sep 30, 2024 IST

पंचकूला, 29 सितंबर (हप्र)
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है । जिले के बाॅर्डर नाकों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस द्वारा नाके लगाकर चेंकिग की जा रही है। इसके अलावा जिले में सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
पंचकूला के पुलिस उपायुक्त ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कैश, नशीला पदार्थ व शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। इसके चलते पुलिस की कैश, अवैध शराब इत्यादि पर कड़ी नजर है जिसके चलते नाकों पर हर प्रकार की गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान ने पिंजौर व कालका अधिकार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पंचकूला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के हर गली, सेक्टर, मोहल्ला में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ।

Advertisement

Advertisement