For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव के चलते 10 दिन में कनीना के दो थानों में दर्ज नहीं दर्ज हुई कोई एफआईआर

06:51 AM Oct 04, 2024 IST
चुनाव के चलते 10 दिन में कनीना के दो थानों में दर्ज नहीं दर्ज हुई कोई एफआईआर
Advertisement

कनीना, 3 अक्तूबर (निस)
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है वहीं आमजन भी चुनाव की भागदौड़ में जुटे हैं। सभी का चुनाव की ओर फोकस होने के चलते पुलिस थाने सूने-सूने दिखाई देने लगे हैं। जिसका सकारात्मक नतीजा दिखाई दिया है। कनीना सदर थाने में पिछले 10 दिन में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। थाने में अब तक 159 एफआईआर दर्ज की गई हैं, पुलिस की ओर से अंतिम प्राथमिकी 26 सितंबर को एनएच 152डी के समीप बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने से हुए यातायात रोकने को लेकर दर्ज की गई थी। उसके बाद कोई केस पंजीकृत नहीं किया है।
इसी प्रकार कनीना शहर थाना में पिछली 24 सितंबर को लास्ट एफआईआर संख्या 135 दर्ज की गई थी। जो बस स्टैंड के समीप बोलेरो कैंपर गाड़ी खड़ी करने से लगे जाम को लेकर थी। विदित रहे कि ऐसा कोविड महामारी के दौरान देखने में आया था। कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जनता का ध्यान चुनाव की ओर होने तथा लगातार गश्त करने व नाकों पर जांच करने के चलते अपराधों पर अंकुश लगा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement