डीटीपी ने रेवाड़ी-बावल रोड पर हटाये अवैध निर्माण
रेवाड़ी, 23 अक्तूबर (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा बुधवार को शहरी नियंत्रित क्षेत्र बावल में बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसके तहत राजस्व सम्पदा सुठानी के पास रेवाड़ी-बावल रोड पर लगभग 12 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में 26 डीपीसी, 05 चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क व निमार्णाधीन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की जाएगी। उन्होंने आम जन से अनुरोध किया कि नियन्त्रित व शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस काॅलोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें, ताकि विभागीय कार्रवाई एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।