मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएलयू और ओसी न होने के चलते डीटीसी कॉलेज सील

10:51 AM Sep 11, 2024 IST

बहादुरगढ़, 10 सितंबर (निस)
नया गांव के पास स्थित सोसाइटी फोर डेवलेपमेंट आफ ह्यूमन रिसोर्स की ओर से संचालित दिल्ली टेक्निकल कैंपस(डीटीसी) इंजीनियरिंग और प्रबंधन कालेज को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) और प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। यह कॉलेज सीएलयू (चेंज आफ लैंड यूज) और आक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) के बिना चल रहा था। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए करीब सवा साल पहले डीटीपी और सीएम फ्लाइंग स्कवाड की टीम ने यहां चल रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर सोसाइटी व कालेज प्रबंधन को नोटिस भी दिया था। इन्हीं शिकायत पर जांच करते हुए नगर एवं योजना विभाग के निदेशक ने डीटीसी कॉलेज को सील करने के आदेश पिछले दिनों किए थे। इसी के चलते डीसी के निर्देश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कॉलेज को सील कर दिया गया। इससे पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों डीटीसी कॉलेज को नो एडमिशन की श्रेणी में डाल दिया था और काॉेज के मौजूदा विद्यार्थियों को किसी दूसरे कॉलेज में जल्द से जल्द शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों की अनुपालना में मदवि ने यहां पढ़ रहे सभी बच्चों को आसपास के कॉलेज में शिफ्ट करवा दिया था। डीटीपी मनीषा दहिया ने कहा कि डीटीसी कॉलेज के भवन को सील किया गया है। विभाग के निदेशक के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement

Advertisement