मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

20 लाख रिश्वत लेने के आरोप में डीएसपी सुशील कुमार गिरफ्तार

08:05 AM Jul 20, 2023 IST

बठिंडा, 19 जुलाई (निस)
फरीदकोट जिले के बहुचर्चित बाबा दयालदास हत्याकांड में लाखों रुपए की रिश्वत मामले में नामजद आरोपी तत्कालीन डीएसपी सुशील कुमार को 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और 35 लाख में सौदा कर 20 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि फिरोजपुर विजिलेंस एसएसपी गुरमीत सिंह द्वारा की गई है। आरोपी डीएसपी आईबीआर लुधियाना में तैनात है। सुशील कुमार को जांच में शामिल होने के लिए फिरोजपुर दफ्तर में बुलाया था। साढ़े तीन साल पुराने बाबा दयाल दास हत्याकांड में शिकायतकर्ता को तत्कालीन आईजी फरीदकोट प्रदीप कुमार यादव के नाम पर डरा-धमकाकर 50 लाख की रिश्वत मांगने और 35 लाख में सौदा करके 20 लाख रुपये की वसूली करने के मामले में नामजद है। विजिलेंस जांच के बाद फरीदकोट के तत्कालीन एसपी गगनेश कुमार, तत्कालीन डीएसपी सुशील कुमार, आईजी दफ्तर में कार्यरत रहे एसआई खेमचंद्र पराशर, महंत मलकीत दास व जसविंदर सिंह ठेकेदार को नामजद किया गया था। इसमें जसविंदर सिंह को छोड़कर सभी आरोपियों द्वारा अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कुमारगिरफ्तार,डीएसपीरिश्वतसुशील