For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हेरोइन, ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

09:33 AM Jun 20, 2024 IST
हेरोइन  ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

नरवाना, 19 जून (निस)
सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने चमेला कॉलोनी नरवाना से एक नशा तस्कर को 11.80 ग्राम हेरोइन व 3150 रुपयों की ड्रग मनी सहित काबू किया है। नशा तस्कर की पहचान साहिल कुमार उर्फ मोनू वासी खरल हाल सांसी बस्ती चमेला कॉलोनी नरवाना के रूप में हुई है।
सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पताल ठंडी सडक पर सिंचाई विभाग के आफिस के नजदीक मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि चमेला कॉलोनी का एक नशा तस्कर साहिल उर्फ मोनू जो हैरोइन बेचने का धंधा करता है इस समय चमेला कॉलोनी में गऊशाला रोड पर अपने घर के नजदीक हेरोइन की सप्लाई के लिए खडा है। टीम ने तुरंत बताई जगह पर रेड की तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने शक की बिनाह पर आरोपी को थोड़ी दूरी पर काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी ली तो 11.80 ग्राम हेरोइन व 3150 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×