मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव से पहले मिली नशे की खेप, 3 पर केस दर्ज

08:12 AM Oct 05, 2024 IST

फतेहाबाद, 4 अक्तूबर (हप्र)
फतेहाबाद में विधानसभा चुनाव से एक रात पहले भूना के गांव ढाणी गोपाल में पुलिस ने एक लावारिस कैंटर से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। देर रात तक गांव में सनसनी फैली रही। हवाई फायर की भी सूचना सामने आई, रात को ही एसपी आस्था मोदी, डीएसपी जगदीश काजला के नेतृत्व में पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैंटर से 40 थैलों से 8 क्विंटल 19 किलो चूरापोस्त बरामद किया है। भूना पुलिस ने इस मामले में कैंटर मालिक हिसार के स्याहवड़ा गांव के संजीव, फतेहबाद के चौबारा गांव के रामेश्वर तथा मनदीप उर्फ पंजाबी के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है। अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नही है। जानकारी के अनुसार गांव ढाणी गोपाल की फिरनी के पास एक बंद बॉडी का कैंटर दो -तीन दिनों से रुका हुआ था। जब कैंटर वहां से नहीं गया तो ग्रामीणों को इस पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। भूना पुलिस से थाना प्रबंधक निरीक्षक दिनेश कुमार व उपनिरीक्षक राजपाल मौके पर पहुंचे और गाड़ी की चेकिंग की। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर उनकी निगरानी में गाड़ी को खोलकर चेकिंग की गई तो उनमें कई प्लास्टिक बैग में चूरापोस्त बरामद हुआ।

Advertisement

Advertisement