मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नशा समाज और राष्ट्र दोनों के लिए घातक’

08:10 AM Sep 15, 2023 IST
भट्टू कलां में साइक्लोथॉन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना कर उपस्थितजन को संबोधित करते विधायक दुड़ाराम व साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल युवा। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) यात्रा का भट्टू कलां में रात्रि विश्राम हुआ। बृहस्पतिवार सुबह भट्टू कलां से साइक्लोथॉन यात्रा को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर सिरसा जिला के लिए रवाना किया। भट्टू कलां से चलकर यह यात्रा बनमंदोरी चौक से होते हुए पीलीमंदोरी गांव पहुंची। पीलीमंदोरी गांव में ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यहां जलपान करने के उपरांत यात्रा जिला सिरसा के लिए रवाना हुई। पीलीमंदोरी की तीन दर्जन से भी अधिक छात्राओं ने इस यात्रा की अगुवाई की और सिरसा जिला के नहराना गांव तक यात्रा को छोड़ा। साइक्लोथॉन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले यात्रा में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को संकल्पित है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, डीएसओ राजबाला, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, पंचायत समिति वाइस चेयरमैन बंसीलाल, मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण गुर्जर, प्रो. बंसीलाल, पूर्व सरपंच रोशन लाल साई, नायब तहसीलदार बलराम जाखड़, बीडीपीओ भजन लाल, एक्सईएन केसी कंबोज सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement