मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाज के सहयोग से लगाया जा सकता है नशे पर अंकुश : डीएसपी नरेंद्र कादियान

05:12 AM Jan 16, 2025 IST

समालखा,15 जनवरी (निस)
ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को समालखा के डीएसपी नरेंद्र कादियान ने मतरौली गांव का दौरा किया और गांव की चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं बारे पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। डीएसपी ने ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। इस दौरान समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद भी मौजूद रहे। डीएसपी नरेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं व और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें। उन्होंने पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Advertisement

Advertisement