मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बूंदाबांदी से गर्मी से राहत, किसानों को फसल की चिंता

10:56 AM Apr 28, 2024 IST
जगाधरी में शनिवार को बूंदाबांदी के बीच खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल।-निस
Advertisement

जगाधरी, 27 अप्रैल (निस)
शनिवार को मौसम का मिजाजा एक बार फिर बिगड़ गया। इस दौरान दो तीन बाद बूंदाबांदी हुई। इस दौरान जहां तपती लू से लोगों को राहत मिली, जबकि किसानों की गेहूं की फसल को लेकर चिंता सताती रही। जगाधरी, खदरी, बूडिया, दादुपुर, खारवन, कनालसी, कैल, पंजेटो, भोगपुर, फतेहपुर, जडोदा इलाके में शनिवार को दो-तीन बार बूंदाबांदी हुई। बीकेडी रोड के पास रकबे में शनिवार सुबह थोड़ी देर के लिए तेज बरसात भी हुई। खराब मौसम ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। क्षेत्र के किसान संजीव कुमार, रणधीर सिंह, मांगाराम, सुरेश पाल आदि का कहना था कि अभी 40 फीसदी गेहूं की फसल खेत में खड़ी है। यह पूरी तरह से सूखी हुई है। उनका कहना था कि बार-बार बिगड़ रहे मौसम से चिंता बढ़ रही है। उनका कहना था कि अभी कम से कम 10 दिन मौसम साफ रहना चाहिए। किसानों का कहना है कि पोपलर के बीच खड़ी गेहूं की फसल को कटवाने में समय लगता है। इसकी कटाई मैन्यूली होती है। किसानों का कहना है कि बरसात होने या अंधड़ आने से फसल को बहुत नुकसान होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement