वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ
जींद (जुलाना) (हप्र)
आरटीए गिरीश कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को सहायक सचिव आनंद कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने शहर के मुख्य चौक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इसके बाद बिना हेलमेट दुपहिया चालकों को हेलमेट वितरित किए। जनवरी महीने में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए आरटीए हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है। यह कार्य जनवरी के पूरा महीना चलता है। बुधवार को सहायक सचिव आनंद कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में परिवहन निरीक्षक बलजीत सिंह और सन्नी ने मुख्य चौकों पर खासकर दुपहिया वाहन चालकों को रुकवाया और उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि सड़कों पर दुर्घटना हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस नंबर 112 पर देने के लिए दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करें।