मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर की मौत

07:16 AM Jan 10, 2025 IST

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक के साथ बेकाबू ट्रक टकराजाने से ड्राइवर की मौत हो गई। शव को कैबिन काटकर बाहर निकाला गया। मृतक के तीन बच्चे हैं, जो बिहार में रहते हैं। मृतक की पहचान बलिराम मेहता के रूप में हुई है, जो गांव मक्कारी, जिला सहरसा, बिहार का रहने वाला था।
मृतक के भाई रुदल मेहता ने बताया कि उसका भाई बलिराम मेहता पिछले तीन-चार साल से पाली क्रशर जोन में टुंडा नाम के एक व्यक्ति के यहां नौकरी करता था और डंपर चलता था। पुलिस ने उसे फोन कर यह जानकारी दी कि बुधवार की सुबह करीब 3 बजे मांगर इलाके में उसके भाई का ट्रक सामने खड़े ट्रक से टकरा गया है। इसके चलते उसके भाई की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह आज बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उनके भाई बलिराम का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
रुदल के मुताबिक उनके भाई के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटी एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। उनका भाई घर में कमाने वाला अकेला था। उन्होंने परिवार को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की अपील की है।

Advertisement

Advertisement