ट्रक हादसे में चालक की मौत
08:48 AM Jul 28, 2024 IST
Advertisement
शिमला (हप्र) : शिमला जिले के सुन्नी में सीमेंट से लदा ट्रक खड्ड में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए ट्रक चालक की पहचान नरेन्द्र सिंह, निवासी आनंदपुर साहिब (रूपनगर, पंजाब) के रूप में हुई है। यह हादसा खेरा के पास तब पेश आया जब सामने से परियोजना से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रक को पास देते समय ट्रक का पिछला टायर मिट्टी में चला गया और ट्रक के बोझ से सड़क का निचला हिस्सा ढह गया और ट्रक (एचपी 12 डी-3855) सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Advertisement
Advertisement