फैक्टरी मालिक के 12.50 लाख और स्कूटी लेकर ड्राइवर फरार
सोनीपत, 18 नवंबर (हप्र)
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी से एक ड्राइवर अपने मालिक के 12.50 लाख रुपये व स्कूटी चोरी कर भाग गया। फैक्टरी मालिक कर्मियों को वेतन देने के लिए नकदी लेकर आया था। उसने कार में रकम का थैला रखा था। कुंडली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित लोक विहार निवासी अजय नारंग ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उसकी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-53 में फैक्टरी है। उनके पास दिल्ली के शकरपुर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी छैलू पासवान ड्राइवर है। अजय नारंग दिल्ली स्थित अपने निवास से कार में सवार होकर फैक्ट्री आए थे। कार को छैलू पासवान चला रहा था। कार में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 12.50 लाख रुपये भी रखे थे।
फैक्टरी पहुंचने के बाद उन्होंने ड्राइवर को टिफिन व नकदी का थैला कार्यालय में रखने को कहा और वह खुद फैक्टरी का निरीक्षण करने चले गये। जब वह कार्यालय में पहुंचे तो चालक छैलू पासवान गायब मिला। नकदी भी उनके कार्यालय में नहीं थी। उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल की तो वह बंद मिला। स्टाफ ने फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें दिखा कि चालक कार से रुपये का थैला चोरी करके उसकी स्कूटी को लेकर बाहर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया।
''फैक्टरी मालिक ने कार के अंदर से नकदी व परिसर से स्कूटी चोरी की शिकायत दी है। चोरी का आरोप फैक्टरी मालिक ने अपने चालक पर लगाया है। केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।''
-ऋषिकांत, थाना प्रभारी, कुंडली