जुलाना कस्बे में पेयजल किल्लत,भाजपा नेता से मिले लोग
जींद (जुलाना), 8 जुलाई (हप्र)
जुलाना कस्बे के कई वार्डों में इन दिनों पेयजल की किल्लत चल रही है। पेयजल किल्लत की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कस्बे के लोग सोमवार को भाजपा नेता एवं एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग के पूर्व डिप्टी कमीशनर डा. सुरेंद्र लाठर से मिले। लोगों ने उन्हें बताया कि उनके घरों में जो पेयजल सप्लाई आ रही है,उसमें सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आ रहा है। इस मामले को लेकर वो कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिले, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया। उनकी मांग है कि उन्हें स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। भाजपा नेता डा. सुरेंद्र लाठर ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर पेयजल किल्लत का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। भाजपा सरकार में युवाओं को बिना खर्ची पर्ची नौकरी मिल रही हैं। भाजपा ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगाई है। जितना विकास पिछले 10 सालों में हुआ है, इतना विकास पिछली सरकारें पिछले 50 सालों में भी नहीं करवा पाई।