प्राइमरी स्कूल में पीने के पानी की समस्या
पानीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
गांव के प्राइमरी स्कूल में पीने के पानी के लिये सबमर्सिबल पंप लगाने की मांग को लेकर जीटी रोड स्थित गांव गांजबड़ के ग्रामीणों ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सलूजा को मांग-पत्र सौंपा। गजेंद्र सलूजा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा। ग्रामीण दयानंद राठी, दीपक राठी, सुनील राठी व जिले सिंह राठी ने बताया कि गांव के प्राइमरी स्कूल में पहले हैंडपंप लगा हुआ था, लेकिन अब वह भी काफी समय से खराब हो गया है और स्कूल के बच्चों व स्टाफ को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गजेंद्र सलूजा को सबमर्सिबल के लिए मांग-पत्र दिया। स्कूल के हैडमास्टर अमीरचंद ने कहा कि स्कूल में सबमर्सिबल लग जाये तो पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश कुमार राणा, दिवाकर मेहता व रविंद्र रावल आदि मौजूद रहे।