पोस्टर मेकिंग से बच्चों को भारतीय कला, संस्कृति से करवाया परिचित
जगाधरी, 18 दिसंबर (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कला एंव सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट (इनटेक) ने भारतीय कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में यमुनानगर तथा जगाधरी के 10 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार चोपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के आयुश, लवप्रीत, गर्विता, दीपिका, पायल, कशिश, कुलवंत, हेमा, पवनीत तथा सिमरन ने भाग लिया। उन्होंने अध्यापिका श्वेता गुप्ता और राजविंदर कौर के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर अनूप कुमार चोपड़ा ने ट्रस्ट के कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति तथा धरोहर से अवगत करवाने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति, इतिहास तथा संस्कार अदभुत है।