डहौला गांव में पेयजल संकट होगा दूर, लगेगा नया ट्यूबवेल
जींद, 29 अक्तूबर (हप्र)
जींद के गांव डहौला में पेयजल संकट की ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना, कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर व खंड समन्वयक ईश्वर सिंह की टीम ने गांव का दौरा कर पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने कहा कि डहौला के हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचेगा। गांव में पेयजल की सप्लाई जल घर व उसमें लगे ट्यूबवेल से की जाती है, जबकि इसके अलावा गांव में दो अन्य ट्यूबवेल भी विभाग द्वारा लगाए गए हैं। इसमें से एक ट्यूबवेल जो लगभग 450 फीट पर चल रहा है, उसका पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है। पानी का प्रेशर कम होने के कारण पिछले कुछ दिनों से इन मोहल्लों में पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सतबीर फौजी, धर्मबीर सैन, बलबीर, ओमप्रकाश, शक्ति शर्मा, संजय, रामफल, सुनील, राजकुमार व रोशन आदि ने मामले को विभाग के नोटिस में डाला था। इसके बाद एसडीओ रणवीर सिंह और कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर ने गांव का दौरा किया और उनकी वास्तविक समस्या को सुनकर मंदिर के पास एक नया ट्यूबवेल लगाने का आश्वासन दिया।