मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिगड़ाना में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने एसई को सौंपा मांगपत्र

08:50 AM Jun 19, 2024 IST

भिवानी, 18 जून (हप्र)
इस भीषण गर्मी में गांव तिगड़ाना के ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पेयजल की समस्या से परेशान गांव तिगड़ाना की पंचायत ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को मांगपत्र सौंपकर समस्या का समाधान करवाने और पुराने जलघर में धनाना नहर से पाइप लाइन डलवाने की मांग की गई। इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव तिगड़ाना की आबादी करीबन 20 हजार है। इतनी बड़ी आबादी वाला गांव होने के बावजूद गांव तिगड़ाना मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में पुराने जलघर से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पुराना जलघर के टैंक सूखे पड़े रहते है, जिसके चलते ग्रामीण बूंद-बूंद को तरस गए है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में करीबन 2 वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते प्रत्येक ग्रामीण परेशान है।

Advertisement

Advertisement