For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोरनी, कालका, पिंजौर में पेयजल का संकट

08:21 AM Mar 30, 2024 IST
मोरनी  कालका  पिंजौर में पेयजल का संकट
प्रदीप चौधरी
Advertisement

पंचकूला, 29 मार्च (हप्र)
कालका हलके के मोरनी, पिंजौर, कालका में गर्मी के शुरूआती दिनों में पीने के पानी की पेश आ रही किल्ल्लत और खराब हो रहे पेयजल टयूबवेलों की मोटरों की जगह एमरजेंसी व्यवस्था न होने पर विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि मोरनी इलाके के मांधना गांव के 5 दिनों से गबला बास , हरिजन बस्ती, पंडित बास, चौधरी बास, ठाठर, जाखड़ी में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां हजारों की आबादी है लेकिन एक ही टयूबवेल लगाया गया है जिसमें से पानी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इसी प्रकार मोरनी कस्बे व आसपास के गांवों में भी पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मांधना में पानी की मोटरें खराब हैं जिसको सुचारू करवाने में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि कालका-पिंजौर मेंं भी पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है । कोना गांव में तीन दिन से पानी नहीं आया जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीष्म गर्मी में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेगी इसलिए सरकार को पहल के आधार पर कालका हलके में पीने के पानी की दिक्कत को दूर कर नई मोटरें रखने और खराब टयूबवेलों को सुचारू करवाने की ओर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×