वेदांता किड्स स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
नरवाना (निस)
बसंत विहार स्थित वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल में ब्लॉक स्तर पर ओपन ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें संपूर्ण नरवाना क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन राउंड में 87 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 50 को ऑफलाइन राउंड के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप (4-7 वर्ष) और सीनियर ग्रुप (8-12 वर्ष) के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर शिवांश, द्वितीय पर समरिया और तृतीय पर नेत्रा रहे, जबकि जूनियर ग्रुप में रुद्राक्ष, रेयांश और आरव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीईओ ज्योति श्योकंद थीं। निर्णायक मंडल में शिक्षिका अंजु व मनीषा रहीं। विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल के अध्यक्ष रवि श्योकंद और डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की।