मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव बुढ़नपुर में नाले का किया निरीक्षण

09:56 AM Jul 18, 2024 IST
बुढ़नपुर में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता गत दिवस नाले में पांव फिसलने से गिरे बच्चे के परिजनों से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 17 जुलाई (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-16 के गांव बुढ़नपुर में स्थित नाला का निरीक्षण किया और गत दिवस पांव फिसलने से गिरे 10 वर्षीय बच्चे के परिजनों से मुलाकात की। गुप्ता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रकट करते हुए एक लाख रुपये से सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को नाले में गिरे बच्चे को गहनता के साथ ढूंढने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभाग को इस नाले की स्थाई व्यवस्था कर समाधान करने के निर्देश दिए। गुप्ता ने बताया कि उन्हें परिवार के सदस्यों ने बताया है कि 16 जुलाई को दोपहर के समय दो भाई नाले में गिर गए। एक बच्चे को तो स्थानीय लोगों ने साथ ही निकाल लिया जबकि 10 वर्षीय दूसरा बच्चा पानी के साथ बह गया। जिसकी एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की। आज दूसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम तलाश करती रही। उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता कुलदीप मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा चला रहे हैं। परिवार की सहायता और दुख की घड़ी में सांत्वना स्वरूप एक लाख रुपये देकर सहयोग किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नाले को लेकर संबन्धित विभागों के साथ बैठक की जाएगी और इसके निर्माण का समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चौहान, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement