मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विशेष हिंदी सेवी सम्मान के लिए डॉ. राही का चयन

10:21 AM Oct 13, 2024 IST
डाॅ. जगदीप राही

नरवाना, 12 अक्तूबर (निस)
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला द्वारा विशेष हिंदी सेवी सम्मान के लिए डॉ. राही के चयन किया गया है। डॉ. राही की इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला जींद के सभी प्रमुख शिक्षाविदों और साहित्यकारों ने बधाई देते हुए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री एवं हिंदी और हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी का आभार प्रकट किया। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, डॉ. मंजु रेढू, शकुंतला काजल, ओमप्रकाश चौहान, रामफल खटकड़, देवदत्त देव, असीम राना, सुशीला जांगडा, मंजू मानव, प्रोफेसर जगबीर दूहन, प्रोफेसर राजबीर नैन, पूर्व शिक्षा अधिकारी रामभगत शर्मा, कलमकार नरेंद्र जेठी, एडवोकेट आदित्य शर्मा , पं.मेहरचंद पुजारी, पं. रोशन लाल शर्मा एवं सुभाष शास्त्री ने कहा कि डा. जगदीप शर्मा राही सही मायने में इसके हकदार हैa, ऐसे पुरस्कार साहित्यकारों में उत्साहवर्धन के साथ साथ प्रेरणा का काम करते हैं।
जींद के नरवाना निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जगदीप शर्मा राही नरवाना के गांव बेलरखा से हैं व शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार में हिंदी प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इनकी कुल सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement