मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डॉ. भारत ने फिर संभाला पीयू डीपीआर का जिम्मा

07:59 AM Sep 07, 2024 IST

चंडीगढ़, 6 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स का प्रभार एक बार फिर से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के डॉ. भारत को दे दिया गया है। मानवाधिकार विभाग की प्रोफेसर नमिता गुप्ता ने दो साल तक इस पद पर अपनी सेवाएं दीं और अब विभाग का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कुलपति प्रो. रेनू विग से वर्कलोड बढ़ने का हवाला देते हुए डीपीआर के प्रभार से मुक्त किये जाने की अपील की थी। इससे पहले डॉ. भारत को तत्कालीन कुलपति प्रो. राजकुमार ने भी डीपीआर का यह जिम्मा उन्हें दिया था लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने पद छोड़ दिया था। अब कुलपति ने उन्हें बुलाकर यह जिम्मा संभालने को कहा। हालांकि एक पावरफुल सीनेटर डॉ. गौरव गौड़ की इस पर वापसी चाहते थे जिन्हें हटाकर बीच में ही डॉ. नमिता गुप्ता को प्रभार दे दिया गया था । इस पद पर रेगुलर तौर पर नियुक्त डीपीआर डॉ. विनीत पूनिया फिलहाल अवकाश पर चल रहे हैं और एक पार्टी की ओर से चुनाव में काफी सक्रिय हैं जिस कारण अब लंबे वक्त तक किसी न किसी को यह जिम्मा संभालना पड़ सकता है।

Advertisement

Advertisement