डीपीई मदन लाल जिले से पहले चेस आर्बिटर बने
जगाधरी (हप्र)
जगाधरी इलाके के गांव खारवन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत डीपीई मदनलाल ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने करनाल में आयोजित नेशनल आर्बिटर एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर परीक्षा को अच्छे ग्रेड से सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर नेशनल चेस आर्बिटर बनने का गौरव प्राप्त किया है। मदनलाल डीपीई की सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत, समर्पण और खेल ज्ञान ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा, एईओ राजेश पोसवाल, एईईओ अशोक काम्बोज व विद्यालय के प्रिंसिपल राजबीर ने मदन लाल को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। वहीं, मदन लाल डीपीई ने कहा कि अब यमुनानगर में चेस का लेवल ऊपर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कई चेस के नियम बच्चों को नहीं पता थे। बच्चों को उन नियमों से भी अवगत कराएंगे।