रामकिशन गुज्जर के निवास पर दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल
नारायणगढ़, 24 सितंबर (निस)
विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने गांव बिचपड़ी, भेड़ों, रामपुर, रसीदपुर, खानपुर ब्राहम्णा, तसड़ौला, तसड़ौली, धनाना, गोबिन्द्रपुर, मुकंदपुर व संत रविदास बस्ती शहजादपुर में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
गुज्जर के नारायणगढ़ स्थित निवास पर गांव सलौला निवासी चरण सिंह, नीरज सैनी, सुखविन्द्र सैनी, गुरमीत सैनी, सचिन सैनी, अमित सैनी, बलकार सिंह तथा नारायणगढ़ निवासी सैलजा शर्मा, दीप्ति, नीतू रानी, उषा रानी, सुमिता, परमजीत जोशी, स्वीटी, लक्ष्मी, दीक्षा, कमलेश ठाकुर, उर्मिला, मीना शर्मा, किरण बाला, सुषमा रानी, माया रानी, अंजू रानी, बिला रानी, बीना, शकमिता रानी, नीनू देवी, कमल वर्मा, अंजू बाला, मंगा राम, अशोक शर्मा, अणव कुमार व ओंकार सिंह अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिनका एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया व कांग्रेस पार्टी में सभी को पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया जायेगा। नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवायेंगे और पुरानी पेंशन योजना लागू की जायेगी। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, राजबीर राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।