रक्तदान कर दूसरों की जान बचाना सराहनीय कार्य : अशोक अरोड़ा
कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर (हप्र)
थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा है कि शहीद हमारे गौरव हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे शहीद की याद में रक्तदान कर दूसरों की जान बचाना सराहनीय कार्य है। वे गांव बारना में उमंग संस्था द्वारा शहीद सुरेंद्र कुमार की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। यहां पहुंचने पर अशोक अरोड़ा का संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीद के पिता रोणकी राम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में डा. जगीर सिंह की टीम ने मरीजों का चैकअप किया व नि:शुल्क दवाइयां दी।
मुख्यातिथि अशोक अरोड़ा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सुरेंद्र कुमार जैसे वीरों की जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशभक्ति का जज्बा अपने दिल में जगाना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा बीते अनेक वर्षों से सुरेंद्र कुमार का शहीद दिवस आयोजित किया जा रहा है। कोरोना काल में संस्था ने सभी आइसोलेशन सेंटरों में तैनात डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ व सफाई कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। सफाई अभियान, पौधरोपण अभियान, स्कूली बच्चों के साथ फेस टू फेस प्रोग्राम संस्था के मुख्य कार्यों में शामिल हैं। संस्था के सदस्य राम नारायण, टेकचंद, जसबीर सिंह व सुखविंद्र सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 24 नवंबर, 2001 को सुरेंद्र कुमार शहीद हुए थे।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान उषा देवी ने जहां प्रथम बार रक्तदान किया वहीं रीना देवी ने चैथी बार रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा रक्तदान करने वालों में प्यारा सिंह, सुखविंद्र सिंह, कृष्ण गोपाल, कमल किशोर, दीपक कुमार, कमल, गौरव, अमित शर्मा, सुभाष चंद, सतपाल, प्रदीप, दिनेश कुमार, शुभम, जसबीर सिंह, गुरमीत सिंह, राम नारायण, सतीश कुमार, राहुल, सुशील कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, कुलदीप सिंह, बलजीत, राजपाल, बंसीलाल, देवीलाल, अजय शर्मा, जयपाल, विक्रम, अमन कुमार, नसीब सिंह, सुमित समेत 38 युवाओं ने रक्तदान किया।