मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रैपिड मेट्रो ट्रैक पर चढ़ा कुत्ता, बचाव दल ने कड़ी मशक्कत से निकाला

07:10 AM Aug 13, 2024 IST

गुरुग्राम (हप्र) : गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो ट्रैक पर एक कुत्ता चढ़ जाने से मेट्रो का संचालन बाधित हो गया। इससे पहले कि उसकी वजह से मेट्रो रेल का कोई हादसा होता, बचाव दल ने उसे ट्रैक से रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-3 में रैपिड मेट्रो स्टेशन पर एक कुत्ता चढ़ गया। ट्रैक के साथ एक जंक्शन बॉक्स में उसकी गर्दन व पैर फंस गया। इस कारण वह निकल नहीं पाया। काफी देर तक वह परेशान होकर भौंकता भी रहा। उसकी आवाज सुनने के बाद मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों को जानकारी दी गई। कुत्ते के कारण मेट्रो के साथ कोई दुर्घटना न हो जाए, इसलिए एहतियात बरतते हुए मेट्रो का संचालन भी बंद कर दिया गया। अधिकारियों की ओर से बेजुबानों की जान बचाने वाली फ्रेडिकोस संस्था की टीम को रेसक्यू के लिए बुलाया गया। टीम के मेंबर नीतू राठी ने सोमवार को बताया कि ट्रैक के पास एक जंक्शन बॉक्स में
फंसे कुत्ते को रेस्क्यू करना काफी कठिन था।

Advertisement

Advertisement