For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

937 स्कूल बसों के दस्तावेज जांचे, 5 को किया इंपाउंड, 6 का चालान

10:26 AM Apr 16, 2024 IST
937 स्कूल बसों के दस्तावेज जांचे  5 को किया इंपाउंड  6 का चालान
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 15 अप्रैल (निस)
आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन, पुलिस और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार स्कूल बसों को चैक करने के लिए 2 दिन का विशेष अभियान चलाया गया था। इन दो दिनों में कुरुक्षेत्र जिले की 937 बसों के दस्तावेजों और फिटनेस की जांच की गई है।
अहम पहलू यह है कि इस जांच के दौरान विशेष अभियान में 27 बसों के चालान किए गए। सोमवार को कुरुक्षेत्र जिले में चैकिंग के दौरान 5 बसों को इंपाउंड किया गया है और 6 बसों का चालान किया गया है। इन बसों पर 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ कनीना में स्कूल बस दुर्घटना के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती के साथ स्कूल बसों की बारीकी से जांच की है। इस जिले में 13 व 14 अप्रैल को सभी एसडीएम, डीएसपी, शिक्षा व आरटीए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के संयुक्त तत्वावधान में टीमों द्वारा स्कूल बसों की चैकिंग की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×