For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डॉक्टरों ने झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों को उपहार देकर मनायी दिवाली

10:15 AM Oct 30, 2024 IST
डॉक्टरों ने झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों को उपहार देकर मनायी दिवाली
रेवाड़ी के रेजांगला पार्क स्थित एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डाॅक्टरों की टीम के साथ स्कूल के संस्थापक नरेन्द्र गुगनानी। - हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 29 अक्तूबर (हप्र)
धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को शहर के रेजांगला पार्क स्थित एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक ओर जहां स्कूल के सभी 115 बच्चों तथा उनके माता-पिता का हेल्थ चेकअप किया गया, वहीं चिकित्सकों ने बच्चों को उपहार देकर दिवाली मनायी। मुख्य अतिथि आईएमए के प्रेसिडेंट डाॅ. दीपक यादव थे। शहर की सुप्रसिद्ध 90 वर्षीय डॉक्टर तारा सक्सेना व्हीलचेयर पर अपने परिवार के सदस्यों डाॅ. ललित सक्सेना, डाॅ. आदेश सक्सेना, डाॅ. मित्रा सक्सेना, डाॅ. चित्रा सक्सेना, डाॅ. अक्षय सक्सेना तथा डाॅ. आंचल सक्सेना के साथ स्कूल में पहुंचीं। स्कूल डायरेक्टर नरेंद्र गुगनानी ने बताया कि डॉक्टर तारा सक्सेना पिछले 15 वर्षों से इस स्कूल के बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।
इस मौके पर डाॅ. नरेंद्र सिंह यादव, डाॅ. राजेश बत्रा, डाॅ. आरबी यादव एवं उनकी पत्नी डाॅ. सुमन यादव, डाॅ. सुरेखा यादव, डाॅ. पीयूष गुप्ता, डाॅ. विक्रम यादव, डाॅ. विपिन यादव, डाॅ. युधिष्ठिर शर्मा, सेंटर फॉर साइट से डॉक्टर कविता यादव, डाॅ. संदीप यादव, यदुवंशी हॉस्पिटल से डाॅ. नीरज यादव एवं डॉ. परीक्षित यादव व न्य डॉक्टरों ने सबके स्वास्थ्य की जांच की एवं बच्चों को फल वितरित किये। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया इस अवसर पर डॉक्टर पूनम यादव ने लोधाना गांव के सरपंच जगमाल सिंह, पृथ्वी सिंह, सतपाल चौधरी, राजबाला एवं एडवोकेट कुसुम के साथ मिलकर बच्चों को 87 गर्म स्लीपिंग बैग भेंट किये। समाजसेवी रमेश सचदेवा ने 125 मिठाई के डिब्बे बच्चों को भेंट किये। गुप्ता मेडिकल की ओर से फ्री शुगर टेस्ट का आयोजन किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement